पहले मैच को जीतकर सीरीज (IND vs SA) में बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दूसरे टी-20 मैच के लिए गुवाहटी पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट करके यह जानकारी दे दी है। बोर्ड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को तिरुवनंतपुरम में जीते गए मैच के बाद जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जीत का जश्न दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह केक काट कर मना रहे हैं। बता दें इन दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर पहले टी20 में कुल पांच विकेट हासिल किए थे। वीडियो के बीच में दिनेश कार्तिक को कगिसो रबाडा से जबकि ऋषभ पंत को क्विंटन डीकॉक के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
लगभग दो मिनट के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि स्थानीय समर्थक भारतीय खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बेताब हैं तो वहीं पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करते हुए दिखाई दे रहा है। यूं तो गुवाहटी में बड़े ही सीमित अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं, ऐसे में दूसरे टी20 से पहले स्थानीय लोग हर पल को भुनाने का प्रयास करते दिख रहे हैं।
फिलहाल सीरीज में भारत ने बनाई हुई है बढ़त
पहले टी-20 को भारत ने आठ विकेट से जीत लिया था। भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 106/8 का स्कोर ही बना पाई थी। जवाब में भारत ने केएल राहुल (51*) और सूर्यकुमार यादव (50*) की पारियों की मदद से मैच जीत लिया था। बता दें गुवाहटी में दूसरे टी20 के बाद 4 अक्टूबर को तीसरा टी20 इंदौर में खेला जाएगा।
गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया था, जिसमें कंगारू टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। साल 2020 में यहां भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं 2 अक्टूबर को होने वाले मैच में भी बारिश की संभावना है।