पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बेंच स्ट्रेंथ की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, वो काबिलेतारीफ है।
भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम पांच गेंद शेष रहते 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 48 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के बाद टीम ने सीरीज में अपने आपको बनाए रखा है और अगला मैच जीतकर टीम 2-2 की बराबरी पर आ सकती है।
भारतीय टीम में इस वक्त केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की।
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया ने कड़ा मुकाबला किया - इंजमाम उल हक
भारतीय टीम के इस शानदार बेंच स्ट्रेंथ से इंजमाम उल हक काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक अब सीरीज में दबाव साउथ अफ्रीका पर आ गया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम सीरीज में अभी भी बनी हुई है। अब दबाव साउथ अफ्रीका के ऊपर है क्योंकि इंडियन टीम अपने घर में आसानी से हार नहीं मानेगी। इंडिया के इस दूसरे दर्जे की टीम की तारीफ होनी चाहिए, क्योंकि टीम बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के मुकाबला कर रही है। बल्लेबाजी में ये तीनों काफी बड़े प्लेयर हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल सीरीज की शुरूआत से पहले चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उन्हें भी बाहर होना पड़ा।