इशान किशन ने तूफानी पारी को लेकर खोला बड़ा राज, घरेलू पिच को लेकर भी दिया अहम बयान

cricket cover image

इशान किशन (Ishan Kishan) ने रांची में घरेलू फैन्स के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी 93 रनों की पारी को लेकर इशान किशन ने अपनी योजना के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

Ad

इशान किशन ने कहा कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है इसलिए दिल्ली में होने वाले निर्णायक मैच के लिए उत्साहित हूँ। जिस तरह हमने टीम के लिए योगदान दिया, उससे ख़ुशी है। यह मेरा घरेलू मैदान है, बहुत सारे लोग देख रहे थे। जब मैं क्षेत्ररक्षण कर रहा था तो वे मुझसे आज शतक बनाने के लिए कह रहे थे, दुर्भाग्य से मैं चूक गया। कोई चिंता नहीं, मैं बस खुश हूं कि मेरी टीम ने आज गेम जीता और शायद अगले गेम में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और अपनी टीम को फिर से जीत दिलाऊंगा। यहां कभी-कभी मुश्किल होता है, क्योंकि मैंने रांची में इतने मैच खेले हैं, नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है। हम गेंद की मेरिट के अनुसार खेलना चाह रहे थे।

आगे उन्होंने कहा कि नॉर्टजे, रबाडा बहुत तेज हैं और कभी-कभी गेंद ठीक से नहीं आ रही थी और अगली गेंद वास्तव में तेजी से आ रही थी। इसलिए मैं शॉट की योजना बना रहा था कि अगर यह मेरी छाती के पास आए तो मारूंगा और गेंद वहां नहीं होने पर पूर्व निर्धारित शॉट नहीं खेलने का निर्णय था। इसलिए मैं बस गेंद को गैप में डालने की कोशिश कर रहा था।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इशान किशन ने 93 रन बनाये, वहीं श्रेयस अय्यर ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications