संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धुआंधार पारी खेली और लगभग टीम को मैच जिता दिया था। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारत को मिली हार के लिए सैमसन को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि सैमसन अगर शुरू से ही बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ खेलते तो टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाती।
दरअसल भारतीय टीम के कई विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे। इसके बाद संजू सैमसन ने आकर पारी को संभाला। उन्होंने सेट होने के लिए शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी की और उसके बाद आखिर के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सैमसन ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
संजू सैमसन ने शुरू में ज्यादा वक्त लिया - कामरान अकमल
कामरान अकमल के मुताबिक सैमसन ने काफी ज्यादा वक्त ले लिया। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'संजू सैमसन ने शुरूआत में अपना वक्त लिया। अगर वो शुरू से ही अटैक करते तो फिर एक अलग कहानी हो सकती थी। उन्होंने मैच में भले ही 86 रन बनाए लेकिन शुरू के 30-35 गेंदों पर इटेंट की कमी दिखी। जब बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने की बात आती है तो सैमसन के पास वो अनुभव नहीं है।'
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।