दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने मैच रद्द होने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

इस मुकाबले में बवुमा की अनुपस्थिति में महाराज कप्तान थे
इस मुकाबले में बवुमा की अनुपस्थिति में महाराज कप्तान थे

भारत (India) के खिलाफ पांचवां टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) निराश दिखे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी भारत के खिलाफ कुछ इसी तरह की सीरीज देखने की उम्मीद हम कर सकते हैं।

केशव महाराज ने कहा कि बहुत निराशाजनक है कि दौरे के अंत में हमें एक पूरा मैच खेलने के लिए नहीं मिल पाया। हमने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन हम इसका आउटकम नहीं देख पाए। हम मौसम पर नियंत्रण नहीं रख सकते। हमने कुछ कॉम्बिनेशन ट्राई किये थे। अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कार्य प्रगति पर है।

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि टीम में आपको अब भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मुझे यकीन है कि भारत के खिलाफ भविष्य की सीरीज इसी तरह दिलचस्प होगी। हम पिछले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश थे। हमने पिछले दौरों से अपना आत्मविश्वास उसी समय बढ़ाया था जब हम किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं लेना चाहते थे।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने दौरे की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। मेहमान टीम ने दो मैच लगातार जीते थे। इसके बाद अगले दो मैचों में भारतीय टीम को जीत करने का मौका मिला और सीरीज भी बराबर हो गई। बेंगलुरु में होने वाले इस अंतिम मुकाबले में निर्णय होना था लेकिन इस मैच को बारिश ने धो दिया और सीरीज बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। सीरीज के सभी मैचों में भारतीय टीम टॉस हारी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma