भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच रविवार को दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें इशान किशन (Ishan Kishan) ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की जीत के बाद इशान किशन ने रांची में लोकल फैंस से मुलाकात की। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक आंटी से हुई जिन्होंने इशान किशन से उनके घर का शीशा तोड़ने के लिए कहा।
दरअसल बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इशान किशन को अपने फैंस के साथ मिलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने ग्राउंड स्टाफ के दो सदस्यों के पैर भी छुए। इशान किशन ने ना सिर्फ अपने प्रशंसकों से बात की बल्कि उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
इशान किशन से आंटी ने की खास अपील
दरअसल रांची इशान किशन का घरेलू मैदान है और इसी वजह से मैच के बाद इशान किशन को फैंस ने घेर लिया। इसी दौरान एक आंटी भी मिलीं, जो इशान की काफी करीबी परिचित दिख रही थीं। उन्होंने भारतीय प्लेयर से कहा कि मैं कहती थी कि मेरे घर का शीशा तोड़ो, लगता है अब टूट जाएगा। इसके बाद इशान किशन कहते हैं कि आंटी अपने घर का खाना कब खिला रही हो।
इशान किशन ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। इशान किशन ने 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 93 रन बनाए। वो एक और छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए और अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। आउट होने के बाद इशान किशन काफी निराश दिखे। इशान किशन के मुताबिक फैंस उनसे शतक लगाने के लिए कह रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि इशान किशन ने टीम के मैच जीतने पर खुशी जताई और कहा कि टीम की जीत ज्यादा जरूरी थी।