"जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारत के लिए बड़ा नुकसान"- टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान 

England v India - 2nd Vitality IT20
जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने माना कि प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नहीं होना बड़ा नुकसान है। हालाँकि, उन्होंने इसे अन्य गेंदबाजों के लिए आगे आकर प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका बताया। बुमराह बैक इंजरी की वजह से आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी अहमियत भारतीय गेंदबाजी विभाग में सभी को पता है, ऐसे में दिग्गज गेंदबाज की कमी को पूरा करना टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है।

कुछ दिनों पहले राहुल द्रविड़ ने कहा था कि बुमराह अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन बीते सोमवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्पष्ट किया कि दिग्गज गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद, ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय कोच ने कहा,

बुमराह की अनुपस्थिति एक बड़ा नुकसान है, वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन ऐसा होता है, यह किसी और के लिए खड़े होने का मौका है। हम उन्हें याद करेंगे, ग्रुप के आसपास उनके व्यक्तित्व को याद करेंगे।

एशिया कप के बाद टीम के हालिया प्रदर्शन से द्रविड़ संतुष्ट

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर 4 चरण से बाहर हो गई थी और टीम को काफी आलोचनों का शिकार भी होना पड़ा था। हालाँकि, इसके बाद टीम ने अपने घर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दो मजबूत टीमों को मात देते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया है।

भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन से राहुल द्रविड़ ने संतुष्टि जताते हुए कहा,

दोनों सीरीज में सही परिणाम प्राप्त करना अच्छा है। इस प्रारूप में, आपको भाग्य की आवश्यकता होती है, चीजों को अपने पक्ष में जाने के लिए, खासकर करीबी गेम्स में। एशिया कप में हमारे पास ऐसा नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुछ हद तक भाग्य का साथ मिला था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar