हर्षल पटेल की खराब गेंदबाजी को लेकर भारतीय कोच का बड़ा बयान

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हर्षल पटेल को बैक करते हुए कहा कि चोट के बाद उनकी वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट खुश है। उन्होंने कहा कि चोट के बाद खिलाड़ी वापस आता है तो उसे लय हासिल करने के लिए समय लगता है क्योंकि खिलाड़ी कुछ समय के लिए खेल से दूर रहता है।

द्रविड़ ने कहा कि हर्षल वास्तव में मानसिक रूप से मजबूत क्रिकेटर हैं। वह एक शानदार क्रिकेटर हैं। यदि आप पिछले 2 वर्षों में उनके प्रदर्शन को देखें, तो वह जिस फ्रेंचाइजी में खेलते हैं, उसके लिए वह बिल्कुल अभूतपूर्व रहे हैं। हमारे लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में कुछ अच्छे स्पैल फेंके हैं।

आगे भारतीय कोच ने कहा कि वह वास्तव में अच्छी तैयारी कर रहे हैं, वह वास्तव में कठिन अभ्यास कर रहे हैं। ऐसा हो सकता है, वह थोड़ी चोट से भी उबर गए हैं। इसकी आदत पड़ने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवर उन्होंने बेहतरीन डाला है। यहाँ तक कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की।

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

गौरतलब है कि हर्षल पटेल काफी समय एक रिब इंजरी के कारण मैदान से दूर रहे। इसके बाद वापस आने पर उनकी लाइन और लेंथ में लय देखने को नहीं मिली। उनकी गेंदबाजी को लेकर आलोचना भी काफी देखने को मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की। टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास रहेगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा मुकाबला अहम रहेगा। इस मैच में हारने पर मेहमान टीम सीरीज गंवा देगी। दोनों टीमों की रणनीति इस मुकाबले में अहम रहेगी। टीम इंडिया हर विभाग में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए मैच जीतना चाहेगी।

Quick Links