मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने खास चीजों का किया जिक्र 

India v South Africa - 2nd One Day International
India v South Africa - 2nd One Day International

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी को लेकर दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अहम प्रतिक्रिया दी है। शर्मा ने तेज गेंदबाज की सराहना की और उनके इरादों का भी जिक्र किया।

रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में एक समय दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवरों में 221/5 का स्कोर बना लिया था और टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। यहाँ से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अंतिम 10 ओवरों में महज 57 रन ही खर्च किये। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 278 का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में एक मेडन डालते हुए 38 रन खर्च किये और तीन विकेट भी चटकाए। इस दौरान तेज गेंदबाज ने अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की थी। राजकुमार शर्मा ने सिराज की यॉर्कर्स का जिक्र किया, जिनकी वजह से सेट होकर खेल रहे डेविड मिलर को भी रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था।

सिराज ने डेथ ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की - राजकुमार शर्मा

इंडिया न्यूज़ पर चर्चा के दौरान, राजकुमार शर्मा ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की अहमियत का जिक्र किया और सिराज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,

हमने पिछले कुछ समय से बात की है कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी हमारे लिए एक मुद्दा है। लेकिन सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार थी। यह इरादा और विविधता है जो आपको डेथ पर चाहिए। आपको अपने यॉर्कर को सटीक करने की जरूरत है और सिराज ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। मिलर और अन्य दक्षिण अफ्रीकी मध्यक्रम के बल्लेबाज विरोधी टीम से मैच छीनने में सक्षम है और इसलिए मुझे लगता है कि हमने डेथ ओवरों में उन्हें नियंत्रित करने के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।

Quick Links