दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की गेंदबाजी साधारण रही। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। बारिश के कारण मुकाबले को 40 ओवरों का कर दिया गया था। इसमें पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में बतौर स्पिनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रवि बिश्नोई ने लखनऊ में खेले गए इस मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया। बिश्नोई ने अपने 8 ओवर के स्पेल में कुल 69 रन खर्च किये और एक विकेट हासिल किया। इस तरह सबसे ज्यादा रन देने के मामले में बिश्नोई नम्बर एक पर आ गए।
इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था। उन्होंने 11 ओवर में 68 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। निखिल चोपड़ा ने 65 रन दिए, इस लिस्ट में वॉशिंगटन सुन्दर का नाम भी शामिल है। उन्होंने 10 ओवरों में 65 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। कर्ण शर्मा ने 9 ओवरों में 64 रन खर्च किये लेकिन उनको कोई विकेट नहीं मिला।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला लगातार रुका रहा और देरी के कारण ओवर भी कम करने पड़े। बारिश के बाद सब कुछ ठीक होने पर इस मैच के लिए 40 ओवर निर्धारित किये गए। भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 249 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।