Rohit Sharma के फैन ने स्टाम्प पैड से बनाया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

रोहित शर्मा और उनके फैन द्वारा बनाया गया पोट्रेट
रोहित शर्मा और उनके फैन द्वारा बनाया गया पोट्रेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्रेज फैंस के बीच बहुत ज्यादा है। फैंस रोहित पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं। इसी कड़ी में असम में उनके एक फैन ने रोहित के लिए बेहद ही प्यारा तोहफा तैयार किया है। उनका मन है कि वो खुद इसे रोहित को भेंट करें।

असम के एक आर्टिस्ट ने रोहित शर्मा का एक अद्भुत पोट्रेट बनाया है। इसको बनाने का तरीका भी काफी खास है। उन्होंने इस चित्र को केवल स्टाम्प पैड से बनाया है। गुवाहाटी मे रहने वाले इस फैन द्वारा बनाई गई यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

असम के एक जर्नलिस्ट ने इस कलाकार की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इस पोट्रेट की वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

असम के इस युवा कलाकार ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का यह अनोखा चित्र बनाया है। युवा कलाकार ने स्टाम्प पैड का उपयोग करके इस चित्र को चित्रित किया। वह गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अपने हाथों से रोहित को पेंटिंग भेंट करना चाहते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रोहित का बेहद ही प्यारा पोट्रेट बनाया गया है। ना सिर्फ रोहित बल्कि इस कलाकार ने विराट कोहली और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की भी तस्वीरें बनाई हैं जो इस वीडियो में दिख रही हैं।

This young artist from Assam has created this unique portrait of team India captain Rohit Sharma. The young artist painted this picture using a stamp pad. He wants to present the painting to Rohit with his own hands in Barsapara Cricket Stadium in Guwahati. https://t.co/K6NXHDWodj

यह पहली बार नहीं कि किसी फैन ने इस तरह से रोहित पर अपना प्यार बरसाया हो। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित से मिलने मैदान में घुस गया था और अंदर पहुंचकर उसने रोहित के पैर छू लिए थे।

रोहित शर्मा फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। वहीं, वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment