आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई मशहूर हस्तियों को ट्रोल किया जाता है। कई यूजर्स बेवजह चर्चा में आने के लिए लोगों पर नकारात्मक टिप्पणी करते हैं और खिलाड़ियों के साथ तो ऐसा होना आम हो गया है। इस बीच भारतीय महिला गेंदबाज शिखा पांडेय (Shikha Pandey) की ट्विटर पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, जिसे भारतीय गेंदबाज में मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, शिखा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव की पारी को लेकर तारीफ की थी। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने शिखा की पोस्ट पर यह कमेंट किया कि सूर्यकुमार ने फुलटॉस गेंद पर शॉट लगाए हैं। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं थी।
स्मिथ जोस स्टेन नाम के ट्विटर यूजर ने शिखा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'बहनजी मैच तो देखो। फुल टॉस है सब। मै भी मार देता। इतना प्रचार मत करो।'
उनके इस कमेंट पर शिखा ने जोरदार जवाब देते लिखा, 'भाई साहब स्मिथ-जोस स्टेन, आप जब टीवी पर खेल रहे हों तो बताइयेगा, मैं अवश्य देखूंगी।'
शिखा के इस करारे जवाब को ट्विटर पर खूब समर्थन मिल रहा है। कई यूजर्स स्मिथ-जोस स्टेन की टांग खींच रहे हैं। बता दें शिखा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रही हैं। उन्होंने तीन टेस्ट, 55 वनडे और 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं सूर्यकुमार
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बीते रविवार को गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 61 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार न सिर्फ भारत के लिए रन बना रहे हैं बल्कि अपने प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से मैच में अंतर पैदा कर रहे हैं। यही कारण है कि टी-20 विश्व कप में उनसे भारतीय टीम प्रबंधन को बड़ी उम्मीदें रहने वाली है।