दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जबरदस्त शतक लगाया था। वहीं इशान किशन (Ishan Kishan) अपने शतक से चूक गए थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने इशान किशन से कहा है कि अगले मैच में आपको शतक लगाना है।
भारतीय टीम ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 279 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इशान किशन ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली। इशान किशन ने 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 93 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो ये उनका दूसरा वनडे शतक था।
श्रेयस अय्यर आखिर तक टिके रहे और टीम को जीत दिला दी। उनके शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए। अय्यर अब रांची में वनडे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा भारत की तरफ से केवल विराट कोहली ने किया था। ओवरऑल बात करें तो श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा भी यहां पर शतक लगा चुके हैं।
उम्मीद है अगले मैच में आप शतक लगाओगे - श्रेयस अय्यर
वहीं मैच के बाद श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने एक-दूसरे से बातचीत की। इस दौरान अय्यर ने इशान किशन के शतक नहीं बना पाने पर दुख जताया। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में श्रेयस अय्यर ने कहा,
जो भी हो हमने मैच जीता और हमने जीत के साथ अंत किया। उम्मीद है कि अगले मैच में आप शतक लगाओगे। जब आप शतक से चूके तो मैं निराश हो गया था।’