साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी धुआंधार साझेदारी से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारतीय टीम ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 279 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इशान किशन ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली। इशान किशन ने 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 93 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो ये उनका दूसरा वनडे शतक है।
श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए भारत की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया
अय्यर और इशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप की बदौलत ना केवल भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अब इस जोड़ी के नाम दर्ज हो गया है। अय्यर और इशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से तीसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा जिनके नाम 158 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी। अब दूसरे नंबर पर इशान किशन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी आ गई है। दोनों देशों के बीच सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरा मैच निर्णायक हो गया है।