दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) बाहर हुए हैं। वहीँ दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर नए नामों का ऐलान हुआ है। टीम में शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहले टी20 और बाद में वनडे सीरीज में खेलेगी।
ESPN की रिपोर्ट के अनुसार दो खिलाड़ियों के बाहर होने पर शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर को टीम में ड्राफ्ट किया गया है। मोहम्मद शमी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। दीपक हूडा भी चोट के कारण नहीं खेले थे। शमी कोरोना से अब भी ठीक नहीं हुए हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी शामिल करने के बारे में सोचा।
दीपक हूडा एशिया कप में टीम में खेले थे। बाद में वह बैक में चोट के कारण नहीं खेल पाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हुए मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। श्रेयस अय्यर हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में खेलकर आए हैं। उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका कहा जा सकता है। शाहबाज अहमद के लिए भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज शानदार मौका है लेकिन यह देखना होगा कि क्या उनको प्लेइंग XI में जगह मिलेगी या नहीं।
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद।