पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और वो 40-50 रन बना सकते हैं, क्योंकि इस वक्त वो लय में हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी20 की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है। पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर वापसी की। ऐसे में चौथे मुकाबले में हमें जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इंडियन टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर वो सीरीज को 2-2 से बराबर करें। वहीं साउथ अफ्रीका यहीं पर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की जीत और श्रेयस अय्यर के अच्छे प्रदर्शन की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा 'इस बार मैं कह रहा हूं कि भारतीय टीम जीतेगी। मेरे अभी तक के तीन प्रेडिक्शन में से दो तो गलत गए हैं लेकिन इस बार मैं कह रहा हूं कि भारतीय टीम जीतेगी। देखते हैं क्या होता है।'
श्रेयस अय्यर चौथे टी20 में 40-50 रन जरूर बना सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ मिलकर 60 से ज्यादा रन बनाएंगे। मुझे वास्तव में लगता है कि अय्यर इस मैच में अकेले 60 रन बना देंगे लेकिन मैंने दोनों का नाम रखा है। जिस तरह से अय्यर खेल रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें कम से कम 40-50 रन जरूर बनाना चाहिए।'