दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप को बनाया लक्ष्य, दिया बड़ा बयान 

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म बहुत ही जबरदस्त है
सूर्यकुमार यादव का फॉर्म बहुत ही जबरदस्त है

भारत ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को पहली बार टी20 सीरीज (IND vs SA) में मात दी। टीम इंडिया ने प्रोटियाज टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। इस सीरीज जीत में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बड़ा योगदान रहा और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बीच के ओवरों में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए दो अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए कुल 119 रन बनाये। वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। हालांकि, सूर्यकुमार का अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप है और वह इसके लिए काफी उत्सुक भी हैं।

तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की हार के बाद, प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 50 छक्के लगाए हैं। इस पर दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,

मैं आंकड़ों पर ध्यान देने वाला शख्स नहीं हूँ, लेकिन मेरे दोस्त मुझे व्हाट्सएप पर चीजें भेजते रहते हैं।

भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन यह एक चुनौती है जिसका वह वास्तव में इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

मैंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन यह एक चुनौती है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को आखिरी मैच में मिली हार

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले में धाकड़ खेल दिखाया और टीम इंडिया को 49 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते प्रोटियाज टीम ने राइली रूसो की शतकीय पारी की बदौलत 227/3 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन जरूर बनाये लेकिन कोई भी टिक नहीं पाया और पूरी टीम नौ गेंद शेष रहते 178 के स्कोर पर ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment