"सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं," दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने दिया बयान

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया था। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेन पार्नेल ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना है।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से कहूँ तो पिछले दो महीनों में जो मैंने देखा है, तो शायद वह इस समय टी20 में बेस्ट बल्लेबाज हैं। वह 360 डिग्री खेलते हैं जो गेंदबाजों के लिए डिफेंड करना मुश्किल काम है। यह फोकस होकर हर बॉल पर नज़र रखने पर है। इससे वह अच्छे शॉट खेलते हैं लेकिन कुछ दिनों में भाग्यशाली भी रहते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको पिछले कुछ महीनों में देखते हुए मैंने लुत्फ़ उठाया है। निश्चित रूप से वह अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।

पिछले मैच में हार को लेकर उन्होंने कहा कि यह उन चीजों में से सिर्फ एक है। यह एक अच्छा टी20 विकेट नहीं था और उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारे बल्लेबाज पिछले कुछ वर्षों में विश्व स्तरीय रहे हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।

गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम में खेले गए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर महज 106 रनों का स्कोर हासिल कर पाई थी। टीम इंडिया ने इस स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था। टीम इंडिया अब सीरीज में आगे चल रही है।

दूसरा टी20 मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुकाबला अहम रहेगा। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए यह करो या मरो वाली स्थिति है। इस मैच में हारने पर उनको सीरीज गंवानी पड़ेगी। टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज कब्जाने का प्रयास करेगी।

Quick Links