दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारी से डरे सूर्यकुमार यादव, नंबर 4 की जगह जाने का खतरा

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी विस्फोटक पारी से सबका दिल जीत लिया। कार्तिक की इस धुआंधार पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कहीं कार्तिक मेरी नंबर 4 की जगह ना हासिल कर लें।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 49 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने राइली रूसो की शतकीय पारी की बदौलत 227/3 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन जरूर बनाये लेकिन कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और पूरी टीम 9 गेंद शेष रहते 178 के स्कोर पर ढेर हो गई।

दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 21 गेंद पर 46 रन बनाए

इस मैच में दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने मात्र 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कार्तिक को अपनी पोजिशन के लिए खतरा बताया।

सूर्यकुमार यादव ने कहा 'दिनेश कार्तिक को गेम टाइम की जरूरत थी। मेरे हिसाब से उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखते हुए मेरी नंबर 4 की जगह खतरे में आ गई है।'

सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में दो अर्धशतक लगाते हुए कुल 119 रन बनाये। वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। हालांकि, सूर्यकुमार का अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप है और वह इसके लिए काफी उत्सुक भी हैं। सूर्यकुमार यादव इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि वो अपना ये बेहतरीन फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now