Create

संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी के भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली है
संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है। टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत नजर आएंगे। चयनकर्ताओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक को एक बार शामिल किया। वहीं अनकैप्ड उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी चुना गया। हालाँकि इन सब के बीच संजू सैमसन (Sanju Samson)और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह नहीं मिली है। सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि त्रिपाठी को तवज्जो नहीं दी गई है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मौजूदा सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया है। सैमसन ने 14 मैचों में 147.24 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाये हैं। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने पिछले कई सीजन से निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीजन भी 13 पारियों में 161.72 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 393 रन बना चुके हैं। इन दोनों के न चुने जाने पर फैंस ने ट्विटर पर भड़ास निकली और काफी प्रतिक्रियाएं आईं।

आइये नजर डालते हैं संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर

@BCCI Why no sanju Samson?

(संजू सैमसन क्यों नहीं)

Ruturaj did nothing for India , failed in this IPL but selected! Ishan Kishan playing test knocks in T20s still selectedNo place for Rahul Tripathi and Sanju SamsonThis is Rohit Sharma era!!!
You picked ruturaj over Rahul Tripathi, nothing but your loss well done,Feel for Rahul Tripathi and sanju Samson https://t.co/uMNNvJdXLa

(आपने राहुल त्रिपाठी के ऊपर ऋतुराज को चुना है, कुछ नहीं यह आपका नुकसान है)

Feel for Sanju Samson and Rahul Tripathi 😭

(राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन के लिए बुरा लग रहा है)

Sanju Samson and Rahul Tripathi Both Deserve 🥹🥹#BCCI #TeamIndia

(संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी दोनों हकदार थे)

#SanjuSamson did wrong to guide #RajasthanRoyals into playoffs as table topper-2nd…If his team finished 8th or 9th he il be in the squad..Sanju go and play for District team they will pick u..Lobbying at its peak 🙏🙏🙏 https://t.co/knD0dSeoJY
@BCCI Sanju Samson se dushmani he kya bcci ko
Time to take retirement for Sanju Samson 😥#SanjuSamson https://t.co/DOW3tgIB5B

(संजू सैमसन के लिए अब संन्यास लेने का समय आ गया है)

#SanjuSamson performed far better than pant kishan in this season still he is not in the team feel bad for him
No Sanju Samson and Rahut Tripathi... Why??Agar Kishan, Ruturaj, Pant future investments hain toh yeh kyun nahi?Jo team me hain unka toh form bhi kharab chal raha hai!! #IndvsSA
@BCCI Why venkatesh iyer and ishan kishan instead of tripathi and sanju samson?????

(त्रिपाठी और संजू सैमसन के बजाय वेंकटेश अय्यर और इशान किशन क्यों)

Rahul tripathi 😢 twitter.com/BCCI/status/15…
#RahulTripathi - " बहुत दुख होता है जब आप योग्य हो और आपकी योग्यता ना पहचानी जाए"
the selectors have a problem with Sanju Samson and Rahul Tripathi.#BCCI

(चयनकर्ताओं को संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी से समस्या है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
2 comments