संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी के भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली है
संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है। टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत नजर आएंगे। चयनकर्ताओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक को एक बार शामिल किया। वहीं अनकैप्ड उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी चुना गया। हालाँकि इन सब के बीच संजू सैमसन (Sanju Samson)और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह नहीं मिली है। सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि त्रिपाठी को तवज्जो नहीं दी गई है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मौजूदा सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया है। सैमसन ने 14 मैचों में 147.24 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाये हैं। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने पिछले कई सीजन से निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीजन भी 13 पारियों में 161.72 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 393 रन बना चुके हैं। इन दोनों के न चुने जाने पर फैंस ने ट्विटर पर भड़ास निकली और काफी प्रतिक्रियाएं आईं।

आइये नजर डालते हैं संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर

(संजू सैमसन क्यों नहीं)

(आपने राहुल त्रिपाठी के ऊपर ऋतुराज को चुना है, कुछ नहीं यह आपका नुकसान है)

(राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन के लिए बुरा लग रहा है)

(संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी दोनों हकदार थे)

(संजू सैमसन के लिए अब संन्यास लेने का समय आ गया है)

(त्रिपाठी और संजू सैमसन के बजाय वेंकटेश अय्यर और इशान किशन क्यों)

(चयनकर्ताओं को संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी से समस्या है)

Quick Links