टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम (Indian team) अब श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज का पहला मैच (मंगलवार को) खेलने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा फिर से कमान संभाल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चोट के बाद वह अब टीम में वापस आए हैं। उनके अलावा विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में नहीं थे। वह भी वनडे सीरीज में खेलेंगे। टीम इंडिया का पलड़ा इस सीरीज में भारी कहा जा सकता है।
हालांकि टी20 सीरीज के दो मैचों में श्रीलंका ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया था। मेहमान टीम ने मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया था। अंत में सूर्यकुमार यादव के शतक ने तीसरा मैच और सीरीज भारत की झोली में डाली। श्रीलंका की टीम बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में संतुलित दिख रही है लेकिन प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों को मिलकर काम करना पड़ेगा। भारतीय टीम को घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
Sri Lanka
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिता
पिच और मौसम की जानकारी
गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए मददगार हो सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलते हुए 300 रनों का स्कोर करना होगा। बाद में बैटिंग करना आसान रहेगा क्योंकि पिच में ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अला हॉटस्टार एप पर भी मैच लाइव देखा जा सकेगा।
