भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का चयन कर लिया गया है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया और साथ ही भारत दौरे पर अभी तक सबसे सफल श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को भी इस सीरीज के लिए रिलीज़ किया है। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टी20 सीरीज खेलने वाली श्रीलंकाई टीम में से केवल 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया। श्रीलंकाई टीम के जिन खिलाड़ियों ने लाहौर में मैच न खेलने का कारण दिया था, वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंकाई टीम में नए ऑलराउंडर की भूमिका में सचित पथिराना और चतुरंगा डी सिल्वा को शामिल किया है और साथ ही अहम स्पिन गेंदबाज की भूमिका में केवल अकिला धनंजय टीम में नजर आएंगे। लसिथ मलिंगा को टीम से बाहर रखा गया है। हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग से भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेते हुए मलिंगा अपने देश श्रीलंका लौट गए थे। बल्लेबाजी में पूर्व कप्तान उपुल थरंगा, दनुश्का गुनाथिलका और सदीरा समरविक्रमा टीम में शामिल किये है और साथ ही विकेटकीपर की भूमिका में निरोशन डिकवेला श्रीलंकाई टीम में नजर आएंगे। गेंदबाजी विभाग में मलिंगा और लकमल की कमी पूरी करने के लिए युवा तेज गेंदबाज दुश्मांथा चमीरा और नुवान प्रदीप के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान थिसारा परेरा मौजूद होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 20 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच कटक, दूसरा मैच इंदौर और तीसरा व आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया और फ़िलहाल एकदिवसीय सीरीज 1-1 बराबरी पर है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम में 17 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, दनुश्का गुनातिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुनारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दसुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, सचित पथिराना, अकिला धनंजय, दुश्मान्था चमीरा, नुवान प्रदीप और विश्वा फ़र्नांडो।