भारत और श्रीलंका के बीच आज से दिल्ली में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन भारत ने मुरली विजय के 11वें और विराट कोहली के 20वें शतक की बदौलत का 371/4 का मजबूत स्कोर बना लिया है और दूसरे दिन मेजबानों की नज़र एक बहुत ही विशाल स्कोर की तरफ होगी। विजय और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी निभाई। स्टंप्स के समय विराट कोहली 156 और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद थे। कल कोहली की निगाहें एक और दोहरे शतक की तरफ होगी, वहीं श्रीलंका की टीम एक चमत्कारिक वापसी की कोशिश करने मैदान में उतरेगी। पहला सत्र भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और टीम में दो बदलाव हुए। केएल राहुल की जगह शिखर धवन और उमेश यादव की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। श्रीलंकाई टीम में भी तीन बदलाव हुए। लहिरू थिरिमाने, दसून शनका और रंगना हेराथ की जगह लक्षण संदकन, धनंजय डी सिल्वा और रोशेन सिल्वा को टीम में जगह दी गई। रोशेन सिल्वा ने अपना डेब्यू किया और श्रीलंका की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 144वें खिलाड़ी बने। शिखर धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को ठीक-ठाक शुरुआत दिलवाई, लेकिन दिलरुवान परेरा ने 10वें ओवर में धवन (23) को आउट करके भारत को पहला झटका दिया। दिलरुवान परेरा का यह 100वां टेस्ट विकेट था। इसके बाद विजय ने पुजारा के साथ 36 रन जोड़े, लेकिन लहिरू गमागे ने 21वें ओवर में भारत को एक बड़ा झटका दिया और शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लंच तक भारत को कोई झटका नहीं लगा और मुरली विजय ने कप्तान विराट कोहली (17*) के साथ तीसरे विकेट के लिए अभी तक 38 रन जोड़ लिए थे। विजय ने साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया और 51 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम का स्कोर लंच के समय 116/2 था। दूसरा सत्र लंच के बाद मुरली विजय और विराट कोहली ने रन बनाने का सिलसिला रखा और दूसरे सत्र में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 167 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली थी। चाय के समय भारत का स्कोर 245/2 है और लंच से चाय के बीच में भारत ने 129 रन बनाये। मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां और लगातार दूसरे टेस्ट में दूसरा शतक पूरा किया। चाय के समय विजय 101 और विराट कोहली 94 रन बनाकर नाबाद थे। कोहली ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। यह रिकॉर्ड उन्होंने अपने 63वें टेस्ट की 105वीं पारी में बनाया। तीसरा सत्र चायकाल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 20वां और लगातार तीसरा शतक लगाया। पहले सत्र में दो विकेट लेने के बाद श्रीलंका ने इस सत्र के आखिर में दो विकेट लिए। मुरली विजय और विराट कोहली ने अपने-अपने 150 रन भी पूरे किये और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 283 रन जोड़े। स्टंप्स से कुछ ही देर पहले मुरली विजय 155 रन बनाकर आउट हुए। विजय के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। दोनों बल्लेबाजों को लक्षण संदकन ने आउट किया। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 371/4 था और कल भारतीय टीम का लक्ष्य 600 के आंकड़े तक पहुंचने का होगा, वहीं विराट कोहली 156 रन बनाकर नाबाद हैं और कल एक और दोहरे शतक को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी करने उतरेंगे। पहले दिन के बाद ही इस टेस्ट में श्रीलंका का वापस लौटना बेहद मुश्किल लग रहा है। अब देखना है कि भारत की ये पारी कल कहाँ जाकर रूकती है। श्रीलंका को अगर मैच में बने रहना है तो भारत को 450 के स्कोर तक ऑल आउट करना होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 371/4 (विराट कोहली 156*, मुरली विजय 155. लक्षण संदकन 2/110)