श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत की पहली पारी के 536/7 के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 131/3 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की टीम अभी भी भारत से पहली पारी के आधार पर 405 रन पीछे हैं। कप्तान दिनेश चांडीमल 25 और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं, दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अब तक 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत की तरफ से इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया है। श्रीलंका टीम की हालत और पतली होती अगर भारत ने 2 कैच ना छोड़े होते। कप्तान विराट कोहली के छठे दोहरे शतक (243) की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 536/7 पर घोषित की। इससे पहले दिल्ली के प्रदूषण को लेकर आज श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कई बार खेल को रोका और खेल रोकना भी चाहा, कई खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग के लिए उतरे। पहला सत्र कल के स्कोर 371/4 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने तेजी से रन बनाना शुरु किया। श्रीलंकाई गेंदबाज आज भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके और भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाया। हालांकि कप्तान विराट कोहली कुछ मौकों पर जरुर असहज दिखे लेकिन वो क्रीज पर डटे रहे। इसी बीच उन्होंने लगातार दूसरा दोहरा शतक भी पूरा किया और रोहित शर्मा (65) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 135 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रोहित शर्मा लंच से ठीक पहले संदाकन की गेंद पर आउट हुए। दूसरा सत्र लंच के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बार-बार प्रदूषण को लेकर खेल रोकना शुरु कर दिया। इसके बाद विराट कोहली का ध्यान भंग हुआ और वो 243 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद भी श्रीलंकाई खिलाड़ी बार-बार खेल को रोकते रहे। इसकी वजह से परेशान होकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 536/7 पर भारतीय पारी घोषित कर दी। इसके बाद जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इशांत शर्मा ने धनंजय डीसिल्वा को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। चायकाल तक भारतीय टीम ने श्रीलंका के 18 रन पर 2 अहम विकेट निकाल दिए और वो अभी भी भारत से 518 रन पीछे थी। तीसरा सत्र चायकाल के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम को दिलरुवान परेरा का विकेट मिला जो कि 42 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। परेरा पहले भी आउट हो सकते थे लेकिन शिखर धवन ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था वहीं विराट कोहली ने स्लिप में ही एंजेलो मैथ्यूज का कैच छोड़ा, इसके बाद मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया। कल खेल के तीसरे दिन मैथ्यूज और चांडीमल श्रीलंका को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी 536/7 (विराट कोहली 243, मुरली विजय 155, लक्षण संदाकन 167/4) श्रीलंका दूसरी पारी 131/3