पहले टी20 में संजू सैमसन के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

संजू सैमसन एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए (Photo Credit - BCCI)

श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबे में दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हो गए। हालांकि जिस तरह का शॉट उन्होंने खेला उससे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन को इस तरह का शॉट खेलने की जरूरत ही नहीं थी।

संजू सैमसन की अगर बात करें तो पहले टी20 मैच में वो छह गेंद पर केवल पांच रन ही बना पाए। इसके बाद एक गलत शॉट खेलकर वो आउट हो गए और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से पारी को संभाल लिया और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

संजू सैमसन का शॉट सेलेक्शन गलत था - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के शॉट सेलेक्शन की आलोचना की। उन्होंने कहा,

बल्लेबाजी में हमने काफी सारी गलतियां की। संजू सैमसन एक गलत शॉट खेलकर आउट हुए। मुझे नहीं पता कि संजू सैमसन के फैंस क्या सोच रहे हैं लेकिन ये एक गलत शॉट था। उस स्थिति में इस तरह के शॉट की जरूरत ही नहीं थी। धनंजय डी सिल्वा ने ऑफ स्पिन डाली और गेंद सीधा हवा में चली गई।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक तरीके से दो रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/5 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 160 रन बनाए और महज दो रन से उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता