इशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपने जबरदस्त कैच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

इशान किशन ने काफी बेहतरीन कैच पकड़ा (Photo Credit - BCCI)
इशान किशन ने काफी बेहतरीन कैच पकड़ा (Photo Credit - BCCI)

इशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपने एक बेहतरीन कैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इशान किशन ने चरित असालंका का एक शानदार कैच विकेटों के पीछे दौड़ लगाते हुए पकड़ा और उनके इस कैच की काफी तारीफ हुई। इशान किशन ने बताया कि उन्होंने किस तरह से पिछली गलतियों से सीख लेते हुए फील्डिंग में सुधार किया था।

उमरान मलिक की गेंद पर चरित असालंका ने शॉट लगाया लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर आई नहीं और हवा में चली गई। गेंद काफी ऊंची हवा में थर्डमैन की दिशा में चली गई। इशान किशन ने इस दौरान अपने पीछे काफी तेजी से दौड़ लगाते हुए कैच को पकड़ लिया। उन्होंने थर्डमैन पर खड़े हर्षल पटेल को साफ मना कर दिया कि वो कैच के लिए ना आएं बल्कि वो खुद इस कैच को पकड़ेंगे। उनकी इस शानदार फील्डिंग को देखकर हर कोई हैरान था। इससे पहले बांग्लादेश सीरीज के दौरान केएल राहुल ने कुछ इसी तरह की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त उनसे कैच छूट गया था।

हमने बांग्लादेश सीरीज से सीख लेते हुए इस तरह के कैच की प्रैक्टिस की थी - इशान किशन

इशान किशन के मुताबिक बांग्लादेश सीरीज से उन्होंने काफी सीख ली थी। मैच के बाद फील्डिंग कोच से बात करते हुए उन्होंने कहा,

हमने बांग्लादेश में देखा था कि इस तरह के कैच में कॉलिंग की प्रॉब्लम थी। मेरा प्लान ये था कि अगर मैं कैच के लिए जा रहा हूं तो फिर पूरी तरह से जाऊंगा और कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा। प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी मैं दिलीप सर से बात कर रहा था कि हाई कैचों के दौरान कॉलिंग की दिक्कत रहती है। हमने सॉफ्ट बॉल के साथ इस तरह के कैचों की प्रैक्टिस की थी और इसका नतीजा था कि हम ये कैच पकड़ पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता