शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए निरंतरता दिखाई है और इसका फायदा भी उन्हें मिल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL) के पहले मैच से पूर्व सबके मन में सवाल था कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत इशान किशन करेंगे या शुभमन गिल। इस सवाल का जवाब, रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर स्पष्ट तौर पर दिया और पुष्टि करते हुए कहा कि गिल पहले मुकाबले में बतौर ओपनर खेलेंगे। कप्तान के द्वारा दिखाए गए भरोसे को लेकर युवा बल्लेबाज ने भी प्रतिक्रिया दी और ख़ुशी जताई है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को शुभमन गिल ने सही साबित किया और अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा और रोहित शर्मा (83)के साथ 143 रनों की साझेदारी भी की। गिल ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा था। मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा,
अच्छा लगता है जब टीम का कप्तान आपका समर्थन करता हैं। अभ्यास के दौरान भी यही बातचीत हुई थी कि मैं खेलूंगा। राहुल भाई (द्रविड़) ने भी मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा। मैं वनडे में जो कुछ भी कर रहा हूं, उसे करना जारी रखूँगा।
अपनी शुरुआत को शतक में तब्दील न कर पाने को लेकर शुभमन गिल ने जताई निराशा
शुभमन गिल को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसको लेकर निराशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा,
जब मैं 70 रन पर आउट हुआ तो मैं निश्चित रूप से निराश था क्योंकि मैंने टीम के लिए बड़ा स्कोर करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में अभी दो मैच शेष हैं और गिल को उम्मीद होगी कि वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखें और तीन अंकों का स्कोर बनाएं।