शिवम मावी की धुआंधार बल्लेबाजी से कोच राहुल द्रविड़ हुए खुश, कही ये बड़ी बात

शिवम मावी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया
शिवम मावी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये काफी अच्छी बात है कि तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम को इसकी जरूरत है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के मामले में टीम काफी ज्यादा हार्दिक पांड्या के ऊपर डिपेंड है और इसी वजह से ऐसे तेज गेंदबाजों की जरूरत है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकें।

दरअसल 207 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय काफी मुश्किल स्थिति में थी। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब मुकाबले से बाहर है लेकिन शिवम मावी ने एक ही ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। मावी ने सिर्फ 15 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए और दिखाया कि वो भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

शिवम मावी की बल्लेबाजी को देखकर काफी अच्छा लगा - राहुल द्रविड़

शिवम मावी ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे हर कोई हैरान है और कोच राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के मामले में हम हार्दिक पांड्या के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि बाकी खिलाड़ी भी आगे आकर इस तरह की जिम्मेदारी उठाएं। शिवम मावी ने जिस तरह की बल्लेबाजी इस मैच में की वो देखकर अच्छा लगा। जब आप देखते हैं कि आपका एक तेज गेंदबाज इस तरह से बल्लेबाजी कर सकता है तो फिर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 207 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 190 रन ही बना पाई।

Quick Links