भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज (IND vs SL) का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ओपनर्स ने फैसले को पूरी तरह सही साबित किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की ओपनिंग जोड़ी ने 95 रन जोड़े और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया। रोहित ने कुछ अच्छे शॉट जड़े और 49 गेंदों में 42 रन बनाये। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के भी जड़े। इस दौरान रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ा और लिस्ट में 17वें स्थान पर आ गए हैं।
इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ने के लिए महज 24 रनों की जरूरत थी और उन्होंने आसानी के साथ इन रनों को हासिल किया। रोहित ने अभी तक 238 मुकाबले खेले हैं और उनकी 231 पारियों में 48.71 की औसत और 89.61 की स्ट्राइक रेट से 9596 रन बनाए हैं।
वहीं, बात की जाये एबी डीविलियर्स की तो उन्होंने साल 2005 से लेकर 2018 तक वनडे फॉर्मेट खेला। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 228 मुकाबले खेले और 53.50 की बेहतरीन औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल 9577 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए। अगर एबी डीविलियर्स कुछ दिन और खेलते तो फिर 10 हजार रनों के आंकड़े को भी हासिल कर सकते थे।
श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप पर भारतीय टीम की नजर
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए पहले ही अजेय बढ़त बना ली थी और अब आज हो रहे मुकाबले को जीतकर टीम का प्रयास क्लीन स्वीप का होगा। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 67 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की थी।