गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने धाकड़ खेल दिखाया और 67 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की टीम आखिरी ओवर में हार की तरफ जा रही थी लेकिन इस ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) 98 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी ओवर की चौथी गेंद से पहले, मोहम्मद शमी ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर पर रन आउट करने का प्रयास किया और अपील की। हालाँकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शमी से बातचीत की और उन्हें अपील वापस लेने के लिए कहा। शमी ने अपील वापस ले ली और शनाका को अपनी पारी जारी रखने का मौका मिला और बाद में, उन्होंने अपना शतक भी जड़ा।
दासुन शनाका ने 88 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनकी पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
हालाँकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनाका की जमकर तारीफ की और रन आउट की वापस लेने की वजह भी बताई। मैच के बाद, रोहित ने कहा:
शमी ने अपील की लेकिन वह 98 रन पर खेल रहे हैं, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार था इसलिए हम उन्हें इस तरह आउट नहीं कर सकते। हम उसी तरह आउट करना चाहते थे जिस तरह से हमने सोचा था कि उन्हें आउट करना सही था और यह (मांकड़) ऐसा कुछ नहीं था जो हमने सोचा था।
हम थोड़ा बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे - रोहित शर्मा
भारत ने आसान जीत दर्ज की लेकिन श्रीलंका की तरफ से नौवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी देखने को मिली। भारतीय कप्तान ने थोड़ी और बेहतर गेंदबाजी की बात कही। उन्होंने कहा,
हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की। यह सभी बल्लेबाजों के लिए शानदार प्रयास था। मंच सभी बल्लेबाजों के लिए स्वतंत्र रूप से खेलने के लिए तैयार था। हम थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं इसके बारे में बहुत आलोचनात्मक नहीं होना चाहता। ओस उतनी नहीं थी लेकिन फिर भी गेंदबाजी करना मुश्किल था। हमें गेंद से शुरू में विकेट मिले जिससे हमें लय हासिल करने में मदद मिली। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें हमें एक समूह के रूप में देखने की जरूरत है। यह एक टीम का खेल है। यह एक या दो व्यक्तियों के बारे में नहीं है। सभी को एक साथ आना चाहिए और काम करना चाहिए।