भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया पहला टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जिस तरह से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के मुताबिक अक्षर पटेल ने सिर्फ एक गेंद खराब डाली और उनकी बाकी गेंदें काफी लाजवाब रहीं।
दरअसल श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरुरत थी जबकि उनके पास दो विकेट बचे हुए थे। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अक्षर पटेल को थमाई और उनके इस फैंसले से हर कोई चौंक गया। सबको यही लग रहा था कि हार्दिक ने अक्षर को गेंदबाजी देकर बड़ी गलती कर दी है क्योंकि स्पिनर के खिलाफ 13 रन आसानी से बन सकते हैं। हालांकि अक्षर पटेल ने अपने इस ओवर में केवल 10 ही रन दिए। एक छक्का उनके खिलाफ जरूर पड़ा लेकिन इसके अलावा उन्होंने बाकी गेंदें काफी सटीक डालीं और भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करना आसान नहीं था - सबा करीम
सबा करीम ने अक्षर पटेल की इस बेहतरीन गेंदबाजी की काफी तारीफ की। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'हैमस्ट्रिंग की वजह से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में खुद गेंदबाजी नहीं की। इसी वजह से उन्होंने अक्षर पटेल को गेंदबाजी पर लगाया। निश्चित तौर पर अक्षर पटेल के लिए ये काफी बड़ा चैलेंज था। एक ऐसा बल्लेबाज जो बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखता हो उसके खिलाफ 13 रन डिफेंड करना आसान नहीं होता है।'
सबा करीम ने आगे कहा 'अक्षर पटेल ने काफी समझदारी के साथ बॉलिंग की और अपनी फुल लेंथ गेंदों से बल्लेबाजों के लिए चीजें मुश्किल कर दीं। बस उन्होंने एक शॉर्ट गेंद डाली जिस पर छक्का लग गया, उसके अलावा उनकी गेंदबाजी काफी जबरदस्त रही।'