भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शिवम मावी को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर अर्शदीप फिट होकर वापस आ जाते हैं तो फिर मावी को ही बाहर जाना पड़ेगा। आकाश चोपड़ा का ये बयान काफी चौंकाने वाला है क्योंकि मावी ने अपने पिछले ही मैच में चार विकेट लिए थे।
शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से इस डेब्यू को यादगार बना दिया। शिवम मावी ने अपने डेब्यू मुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। मावी ने पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा के विकेट लिए और अपने टी20 डेब्यू में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
अर्शदीप के आने पर मावी को बाहर बैठना पड़ेगा - आकाश चोपड़ा
हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर अर्शदीप सिंह को दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो फिर शिवम मावी को बाहर बैठना पड़ सकता है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर अर्शदीप फिट हो गए तो फिर कौन बाहर बैठेगा ? क्या पहले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को ड्रॉप किया जाएगा जैसा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हुआ था। वहां पर कुलदीप यादव नहीं खेले थे और यहां पर शिवम मावी नहीं खेलेंगे ? बड़ा सवाल ये है कि मावी को सेलेक्ट किया जाएगा या नहीं। अगर अर्शदीप फिट होते हैं तो फिर मावी को बाहर बैठना पड़ेगा। इसकी वजह ये है कि हर्षल और उमरान पहले से ही टीम में हैं और अर्शदीप टीम के मेन गेंदबाज हैं। इसी वजह से अर्शदीप के आने पर मावी को ही बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि मुझे लगता है कि अर्शदीप फिट नहीं हो पाएंगे और शिवम मावी खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।