संजू सैमसन के आउट होने के तरीके से ये दिग्गज हुआ नाराज, जमकर लगाई लताड़

Nitesh
India v South Africa - 2nd One Day International
India v South Africa - 2nd One Day International

दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जिस तरह से अपना विकेट गंवाया उसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। संजू सैमसन एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए और इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। गावस्कर के मुताबिक इतना अच्छा प्लेयर होने के बावजूद संजू सैमसन अपने शॉट सेलेक्शन की वजह से खुद को मिले मौके को गंवा देते हैं।

संजू सैमसन की अगर बात करें तो पहले टी20 मैच में वो छह गेंद पर केवल पांच रन ही बना पाए। इसके बाद एक गलत शॉट खेलकर वो आउट हो गए और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से पारी को संभाल लिया और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

संजू सैमसन ने अपने शॉट सेलेक्शन से निराश किया - सुनील गावस्कर

सैमसन के आउट होने के तरीके से सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने ऑन एयर कमेंट्री के दौरान कहा 'गेंद संजू सैमसन के बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन में जा रही है। वो एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं। उनके पास काफी टैलेंट है लेकिन उनका शॉट सेलेक्शन अच्छा नहीं है। एक और बार उन्होंने अपने शॉट की वजह से निराश किया।'

आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी संजू सैमसन की आलोचना की थी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन को इस तरह का शॉट खेलने की जरूरत ही नहीं थी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'संजू सैमसन एक गलत शॉट खेलकर आउट हुए। मुझे नहीं पता कि संजू सैमसन के फैंस क्या सोच रहे हैं लेकिन ये एक गलत शॉट था। उस स्थिति में इस तरह के शॉट की जरूरत ही नहीं थी। धनंजय डी सिल्वा ने ऑफ स्पिन डाली और गेंद सीधा हवा में चली गई।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment