भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तबीयत खराब हो गई है और वो टीम के साथ नहीं हैं।
विक्रम राठौर ने कहा कि भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ बिल्कुल ठीक है और इस वक्त भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम में हैं, जहां 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेला जाना है।
13 जनवरी 2023 को रिपोर्ट्स आईं, जिसमें यह दावा किया गया था कि राहुल द्रविड़ कथित तौर पर बीमार पड़ने की वजह से बेंगलुरु चले गए थे। इन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में हुए भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन वह फिर भी टीम के साथ बने रहे।
इस बीच राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो मास्क लगाए बैठे थे और लोगों ने ऐसा समझा कि वो बीमार हो गए हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है और पर खुद टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बयान दिया है।
बिल्कुल फिट हैं राहुल द्रविड़ - विक्रम राठौर
15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम राठौर से जब राहुल द्रविड़ की हेल्थ अपडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
वह एक ठीक हैं बॉस। मुझे नहीं पता कि यह ख़बर कहां से आई। वह एकदम ठीक हैं।
इसके आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने पत्रकारों से मजाक में कहा कि अगर मीडिया चाहे तो उनसे फिटनेस टेस्ट भी ले सकता है।
उन्होंने मीडिया से कहा,
क्या आप उन्हें कुछ राउंड्स दौड़ लगाते हुए देखना चाहते हैं? हम उनका भी फिटनेस टेस्ट करा सकते हैं। वह यहीं (तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम के साथ) हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें द्रविड़ भारतीय टीम के साथ केक काटते हुए नजर आये थे।