दिग्गज ने बताई मोहम्मद सिराज की अहमियत, जसप्रीत बुमराह की भरपाई का किया जिक्र

मोहम्मद सिराज ने मिले मौकों को पूरी तरह से भुनाया है
मोहम्मद सिराज ने मिले मौकों को पूरी तरह से भुनाया है

श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में, भारत के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बड़े सकारात्मक पहलू साबित हुए और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी सिराज की तारीफ की है और कहा कि दाएं हाथ के गेंदबाज ने हाल के समय में सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में काफी तेजी से प्रगति की है।

मोहम्मद सिराज पूरी सीरीज में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुए। उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके। इसके अलावा पावरप्ले के दौरान, नई गेंद से भारत को सफलता दिलाने का काम भी किया है। तिरुवनंतपुरम में भी सिराज का जलवा रहा और उन्होंने चार विकेट चटकाए और भारत को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में अहम रोल अदा किया।

जाफर ने यह भी कहा कि भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खली है क्योंकि सिराज ने भारत के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,

आप देख सकते हैं कि उन्होंने सीमित ओवरों के गेंदबाज के रूप में कितनी प्रगति की है। उनकी लाल गेंद की गेंदबाजी शीर्ष स्तर की है, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने जिस तरह से सुधार किया है वह अद्भुत है। एक तरह से जब सिराज इस तरह की गेंदबाजी कर रहा होता है तो आपको बुमराह की कमी नहीं खलती। जब बुमराह की कमी नहीं खल रही है तो आप समझ सकते हैं कि सिराज कितनी वैल्यू लेकर आते हैं।

सिराज बहुत ही स्किलफुल गेंदबाज हैं - वसीम जाफर

वसीम जाफर ने सिराज की नई गेंद से विकेट निकालने और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

सिराज शानदार रहे हैं। वह हमेशा बल्लेबाजों पर आक्रामक रहते हैं। जब चीजें नहीं हो रही हैं, तो वह कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं। नई गेंद से बल्लेबाजों को आउट करना आसान नहीं है। जिस तरह से वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं, सिराज का काफी शानदार हुनर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment