भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 की शुरुआत कर दी है। मंगलवार से अपनी मेजबानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) का आगाज किया। टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला ही मैच जबरदस्त रोमांच के बीच 2 रन से जीता लिया। मुंबई में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2023 की शुरुआत जीत से की और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके बावजूद, टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म चिंता का विषय है, जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है।
अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को फंसानें वाले इस कलाई के जादूगर की गेंदबाजी का जादू पूरी तरह से गायब दिख रहा है। इस मैच में हरियाणा के इस स्पिन गेंदबाज की खूब धुलाई हुई और उन्होंने दो ओवर में ही बिना कोई सफलता लिए 26 रन दे डाले। लगातार बेसर हो रहे चहल को ड्रॉप किये जाने की भी मांग उठ रही है और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किये जाने को कह रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर इसके पक्ष में नहीं हैं। उनके मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर के लिए युजवेंद्र चहल को बाहर नहीं रखा जा सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा,
वॉशिंगटन सुंदर के लिए युजवेंद्र चहल को बाहर करना एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि मेरा मानना है कि प्लेइंग इलेवन में रिस्ट स्पिनर होना चाहिए। भले ही सुंदर अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी पावरप्ले गेंदबाजी के कारण टीम को संतुलन प्रदान करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चहल जैसा गेंदबाज, जिसने बार-बार डिलीवर किया है, उन्हें एक खराब प्रदर्शन के बाद बाहर किया जाएगा। मुझे लगता है कि उस बदलाव पर विचार करना जल्दबाजी होगी।
दूसरे टी20 मैच में हो अर्शदीप की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के आखिरी समय में अर्शदीप सिंह का नाम प्लेइंग XI से गायब था, क्योंकि वह बीमार थे। हालाँकि, जाफर का मानना है कि बाएं हाथ के गेंदबाज के उपलब्ध रहने की स्थिति में हर्षल पटेल को बाहर किया जा सकता है। उन्होंने कहा,
अगर अर्शदीप उपलब्ध हैं, तो मुझे लगता है कि वो प्लेइंग XI में वापस आ जाएंगे। हो सकता है कि उन्हें हर्षल पटेल की जगह मौका मिले। हर्षल पटेल के लिए पहला टी20 अच्छा नहीं था। लेकिन इसके अलावा, मैं प्लेइंग XI में कोई अन्य बदलाव नहीं देखना चाहता हूं।
भले ही वसीम जाफर दूसरे टी20 में अर्शदीप के अलावा और कोई बदलाव नहीं चाहते लेकिन भारत को मजबूरीवश एक बदलाव करना पड़ेगा। संजू सैमसन चोट के कारण सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट सैमसन की जगह किसे प्लेइंग XI में शामिल करता है।