IND vs SL : टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया दिल जीतने वाला काम, देखें वीडियो 

Ankit
बच्चों को ऑटोग्राफ देते हुए सूर्यकुमार यादव
बच्चों को ऑटोग्राफ देते हुए सूर्यकुमार यादव

इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) अपने भारत दौरे पर है और 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया। इस सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान की भूमिका निभा रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिल जीतने वाला काम किया है।

सूर्यकुमार के लिए पिछला साल शानदार बीता है। उन्होंने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाए थे। पिछले कुछ समय से वह वनडे और टी20 टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं, जिसके चलते उनकी लोकप्रियता में भी खासा इजाफा हुआ है। वह जिस भी मैदान में खेलने जाते हैं, उनके चाहने वाले उन्हें घेर लेते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा उनके घरेलू स्टेडियम वानखेड़े में भी देखने को मिला। इस बीच बीते सोमवार को अभ्यास करने से पहले वह छोटे बच्चों को ऑटोग्राफ देते हुए दिखे।

एक छोटी सी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें सूर्यकुमार एक छोटे बच्चे की टी शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं। वहीं पर एक दूसरा छोटा बच्चा भी मौजूद है, जो अपनी बारी का इंतजार करता नजर आ रहा है। इस बीच वहाँ पर मौजूद लोग सूर्यकुमार की तस्वीरें और वीडियो ले रहे हैं। निश्चित ही सूर्यकुमार ने उन बच्चों का दिन बना दिया है।

सूर्यकुमार ने 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने बीते साल 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.56 की प्रभावशाली औसत और 187.43 की आक्रामक स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए थे। वह पिछले साल 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज रहे थे। इस आगामी टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद नहीं हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि सूर्यकुमार को उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार साल के पहले टी20 में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

Quick Links