हर्षल पटेल की खराब गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

भारत की गेंदबाजी आज अच्छी नहीं रही (क्रेडिट - बीसीसीआई)
भारत की गेंदबाजी आज अच्छी नहीं रही (क्रेडिट - बीसीसीआई)

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पहले खेलते हुए धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनरों ने श्रीलंका को बेहतरीन शुरुआत दी। यहाँ से मोमेंटम बना और श्रीलंकाई टीम 5 विकेट पर 183 रनों का बड़ा स्कोर हासिल करने में सफल रही।

भारतीय गेंदबाजी आज खराब रही। हर्षल पटेल ने अपने चार ओवरों में 52 रन खर्च किये। जडेजा ने 37 और भुवनेश्वर कुमार ने 36 रन खर्च किये। टीम इंडिया की खर्चीली गेंदबाजी को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। आपको भी इनके बारे में ज़रूर जानना चाहिए।

(इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए संजू सैमसन की मास्टरक्लास बैटिंग देखनी है)

(हर्षल और भुवी की आज की भयानक डेथ बॉलिंग..गति नहीं होने का प्रमुख पहलू यह है कि जब आप गेंद को सही क्षेत्रों में नहीं डाल रहे होते हैं, तो आप निश्चित रूप से दूरी तय करेंगे)

(हर्षल पटेल दाएं हाथ के जयदेव उनादकट हैं, आईपीएल में धीमी गेंद प्रभावशाली है लेकिन बल्लेबाजों ने फायदा उठाया तो पता चला)

(बीसवें ओवर की स्थिति)

(हर्षल की स्टाइल का खुलासा हो गया..आप हर दो गेंद के बाद धीमी गेंद नहीं डालते..उन्होंने इसे अपना स्टॉक बना लिया. अपने ओवरों में इसका इस्तेमाल सिर्फ पांच या छह बार करो)

Quick Links