भारत (India) ने दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बेहतरीन शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका और गुनाथिलका ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इस बीच गुनातिलका 38 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुछ और विकेट गिरे लेकिन निसंका क्रीज पर बने रहे और रन भी बनाते रहे। वह अपना अर्धशतक बनाने में सफल रहे। डेथ ओवरों में उनको कप्तान दसुन शनाका का साथ मिला।दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और निसंका 53 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो गए। शनाका ने अपनी तेज बल्लेबाजी जारी रखी और 19 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे और श्रीलंका ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, चहल और जडेजा ने 1-1 विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन भी 16 रन बनाकर चलते बने। इस समय कुल स्कोर 44 रन था। यहाँ से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने धाकड़ बल्लेबाजी की। अय्यर ने तेज खेलते हुए 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। सैमसन 25 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रविन्द्र जडेजा ने और ज्यादा तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सोलहवें ओवर में चमीरा को 21 रन जड़े। इस तरह भारत ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। अय्यर 44 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा 18 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद लौटे।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 183/5
भारत: 186/3