IND vs SL - भारतीय टीम के रिकॉर्ड नो बॉल करने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम की तरफ से काफी ज्यादा नो बॉल देखने को मिले
भारतीय टीम की तरफ से काफी ज्यादा नो बॉल देखने को मिले

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ पुणे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बना दिए। भारतीय टीम ने जितनी अच्छी गेंदबाजी पहले मुकाबले में की थी उतनी ही खराब गेंदबाजी इस मैच में की। शिवम मावी और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। शिवम मावी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 53 रन दे दिए और अर्शदीप सिंह ने मात्र दो ओवर में 37 रन खर्च कर दिए। इस दौरान अर्शदीप ने कई नो बॉल भी डाले। उन्होंने कुल मिलाकर पांच नो बॉल किए जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया।

भारतीय टीम की इस खराब गेंदबाजी और नो बॉल को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं। टीम इंडिया ने इस मैच में कुल सात नो बॉल किए और इसी वजह से काफी रन भी लुटाए। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

भारतीय टीम की शर्मनाक गेंदबाजी और नो बॉल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

19वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी कराना काफी खराब विकल्प है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को ये कब एहसास होगा। देखते हैं।
#noball Arsdeep is very bad choice for 19 th over bowler. When Indian team management will realise .let us see.
लगता है बॉलिंग कोच ने हडल में बॉलर्स से कहा कि अपनी लिमिट के बाहर चले जाओ।
Lagta hai bowling coach ne huddle me bowlers ko bola 'Go beyond your limits' 🤌🏻#NoBall#INDvsSL
अर्शदीप सिंह ने पांच नो बॉल करके जसप्रीत बुमराह को एक ट्रिब्यूट दिया है।
#INDvSL5 no balls from Arshdeep Singh is a tribute to Bumrah that he is coming back #Arshdeep #noball https://t.co/ZTeLC9Ysgq
सात नो बॉल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा।
नो बॉल का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कौन है ?
Who is the #noball specialist bowler ??#NoBalls
अर्शदीप को भला-बुरा मत कहना। गलती हो जाती है और सारा दिन एक जैसा नहीं होता है।
#INDvSLYaar please Arshdeep ko bura bhala mat kehna, galti ho jaati haiii sara din ek jaisa nahi hota🙏🙏#noball
भारतीय गेंदबाजों को आज अंपायर का ये सिग्नल काफी ज्यादा पसंद आ रहा था।
Indian Bowlers Today’s Love This Singnal Of Umpire’s #noball https://t.co/3xaPjv2tNx
अर्शदीप के बारे में कुछ नहीं कहना 19वां Over ही पनौती है देश के लिए.. #NOBALL #arshdeepsingh #INDvsSL https://t.co/y4qza382KB
ठीक है अर्शदीप, आज आपका दिन नहीं था।
#INDvsSL #NoballIt's okay Arshdeep...not your day https://t.co/ArzHmLKyTZ
आज नींद में भी अर्शदीप को नो बॉल ही आएगी।
Aaj Neend me bhi Paaji ki No Balls Ayegi 🥲#arshdeepsingh #noball #INDvSL https://t.co/kvB8i3ecxJ
जेठालाल अगले मैच में अर्शदीप सिंह को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं।
Jethalal ready to replace Arshdeep Singh for next match 💪🏻#INDvSL #Noball #HardikPandya https://t.co/9L1LxJNfoD
Mavi - Eco 13.2 Wkts 0Arshdeep - Eco 18.5 Wkts 0Umran - Eco 12 but Wkts 3 So clearly Umran Malik did well on a pitch which is not favourable for pacers and boundaries are short. Most of the runs came from top edge towards third man. #noball #INDvsSL #INDvSL https://t.co/L0fsboDNAA
#Noball #INDvSL Arshdeep Singh and Mohammad Amir meeting at airport: https://t.co/xTCI8YQiHQ

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
1 comment