श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम (Indian Team) का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने तीसरे दिन के दो सेशन में मैच खत्म कर दिया। श्रीलंकाई टीम को 238 रनों के बड़े अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर ली।
भारतीय टीम की जीत में जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से अहम योगदान दिया। बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेते हुए मैच में आठ विकेट लेकर श्रीलंका की टीम को पराजित करने में जोर लगाया। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 208 रन बनाकर आउट हो गई। बुमराह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की व्यापक जीत, मुश्किल विकेट था लेकिन करुणारत्ने, श्रेयस अय्यर और पन्त ने रन बनाए)
(बुमराह ने टर्निंग पिच पर 8 विकेट लिए वाह। इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल फॉर्मेट गेंदबाज हैं)
(इस धूल पर बुमराह के आठ विकेट)
(जसप्रीत बुमराह को इस पीढ़ी का सबसे महान सभी प्रारूप का तेज गेंदबाज बनना है।! उल्लेखनीय प्रतिभा)
(तीन दिनों में मैच जीतने के लिए एक्स्ट्रा पॉइंट होना चाहिए)
(बुमराह जनरेशन टैलेंट है)
(बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी, आठ विकेट झटके जहाँ पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद नहीं थी)