IND vs SL: तीसरे वनडे का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी
भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दो मैचों में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अंतिम मैच में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। श्रीलंकाई टीम इस सीरीज में बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में पीछे दिख है। टीम इंडिया ने हर विभाग में शानदार कार्य किया है। अंतिम मुकाबले को भी भारतीय टीम ढीला नहीं छोड़ना चाहेगी।

टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक को मौका दे सकते हैं। दोनों ही इस सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है। श्रीलंका की बैटिंग ज्यादा फ्लॉप रही है। निसंका और शनाका के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के अलावा बल्लेबाजों को भी पूरा सहयोग देना होगा। टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भारी कहा जा सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल

Sri Lanka

नुवानिदु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिता।

पिच और मौसम की जानकारी

तिरुवनन्तपुरम में पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है। पहले भी ऐसा देखा गया है। शाम के समय ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। इस मैच में 270 से ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजनी+हॉटस्टार पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मैच लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment