दसुन शनाका की तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

शनाका ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की (क्रेडिट - बीसीसीआई)
शनाका ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की (क्रेडिट - बीसीसीआई)

श्रीलंका (Sri Lanka) ने विकेट गंवाने के बाद भी भारत (India) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसका श्रेय कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को जाता है। उन्होंने 38 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए और टीम को 5 विकेट पर 146 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी धाकड़ पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कुछ फैन्स ने यहाँ तक कहा कि उनको आईपीएल के लिए क्यों नहीं लिया गया।

(हर्षल पटेल फ़िलहाल डेथ गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं है, मैं भुवनेश्वर के साथ जाऊँगा)

(अंततः एंजेलो मैथ्यूज के रूप में एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी मिला, उन्होंने अपनी पारी को चाणक्य की तरह खेली)

(क्या भारत को डेथ ओवरों से चिंतित होना चाहिए? श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भारत ने (हर मैच को मिलाकर) 5 ओवरों में 195 रन (कुल) दिए हैं)

(शनाका की क्या पारी थी, इस सीरीज में वह शानदार रहे हैं, )

(दसुन शनाका को आईपीएल अनुबंध मिलना चाहिए...क्या अंडररेटेड खिलाड़ी है, कल और आज दो टॉप पारियां खेली हैं)

(मेरे लिए श्रृंखला में अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दसुन शनाका है, वह बहुत कठिन संघर्ष कर रहे हैं लेकिन समर्थन की कमी निराश कर रही है..)

(बढ़िया खेल दसुन शनाका, श्रीलंका का प्रतिस्पर्धी स्कोर)

Quick Links