श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SL) के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड में अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को नहीं चुना गया है। इशांत लम्बे समय तक टीम के प्रमुख गेंदबाज रहते हुए अहम भूमिका निभाते हुए आये हैं। ऐसे में उनके ना होने से उनकी जगह को भरना आसान नहीं होगा। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि इशांत की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ले सकते हैं और वही भूमिका निभा सकते हैं, जो भारत के लिए दिल्ली का तेज गेंदबाज निभाता था।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान अजीत अगरकर से इशांत शर्मा की भूमिका निभा पाने वाले गेंदबाज के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
बुमराह और शमी की वापसी हुई है और वे दोनों स्ट्राइक गेंदबाज होंगे लेकिन मोहम्मद सिराज ने दिखाया कि वह कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में दिखाया कि वह लम्बे और मुश्किल ओवर कर सकते हैं।
हालांकि अगरकर ने यह भी स्वीकार किया कि सिराज का चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है। उन्होंने समझाते हुए कहा,
यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि वे क्या कॉम्बिनेशन खिलाते हैं, वे तीन स्पिनर और दो सीमर खिलाते हैं या वे तीन सीमर के साथ जाते हैं। मोहाली में वह अतिरिक्त तेज गेंदबाज का विकल्प चुन सकते हैं।
तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में सिराज एक स्वाभाविक पसंद हैं - अजीत अगरकर
अजीत अगरकर ने पिछले साल आखिरी घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड एक खिलाफ नई गेंद के साथ सिराज के शानदार स्पेल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
सिराज इस समय स्वाभाविक पसंद हैं क्योंकि उन्होंने हर बार साबित किया है। यहां तक कि मुंबई टेस्ट में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में नई गेंद के साथ लाजवाब गेंदबाजी की थी।
अंत में पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि बुमराह और शमी के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में सिराज होने चाहिए, खासतौर पर जब शार्दुल ठाकुर मौजूद नहीं हैं। अगरकर ने कहा,
शार्दुल ठाकुर टीम में नहीं हैं, उन्हें आराम दिया गया है। इसलिए ऑलराउंडर का विकल्प नहीं है। मुझे लगता है कि सिराज चुने जाने का हकदार है।