सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) जिस तरह से इस वक्त बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे हर कोई हैरान है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में महज 45 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सूर्यकुमार यादव को एक बड़ी उपाधि दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के नए 'यूनिवर्स बॉस' हैं। इससे पहले क्रिस गेल को यूनिसवर्स बॉस कहा जाता था लेकिन दानिश कनेरिया ने अब सूर्यकुमार यादव को भी ये उपाधि दी है।
भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 91 रनों से बुरी तरह हराया और इसके साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले को जिताने में सूर्यकुमार यादव का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।
सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट को एक अलग लेवल पर लेकर गए हैं - दानिश कनेरिया
सूर्यकुमार यादव की इस पारी से दानिश कनेरिया काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
सूर्यकुमार यादव यूनिवर्स बॉस हैं। अब मैं इस लड़के के बारे में क्या कहूं। मैंने पहले भी कहा था कि ऐसा खिलाड़ी जीवन में एक बार आता है। आज उन्होंने जिस तरह की पारी खेली और 51 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए वैसा कोई नहीं कर सकता है। आप एबीडी और क्रिस गेल के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन ये दोनों भी सूर्या के आगे नतमस्तक हो जाएंगे। सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट को एक अलग लेवल पर लेकर गए हैं।