भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को 88 रनों से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के हीरो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया और साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 165 रनों की साझेदारी देखने को मिली। रोहित शर्मा ने इस दौरान 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, तो राहुल ने भी टीम के लिए बेहतरीन 89 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा के तूफानी शतक के बाद केएल राहुल ने साझेदारी के दौरान हुई मैदान पर रोहित से बातचीत को लेकर टीम की पारी खत्म होने के बाद कहा कि मैं केवल दूसरे छोर पर एक दर्शक के रूप में रोहित की बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहा था और मैंने उनसे मजाक में कहा कि आप इतनी आसानी के साथ गेंद को हिट कर रहे हो, यह सही बात नहीं है। हम दोनों ने पहले छह ओवर परिस्थिति को समझा और उसके बाद अपने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए लेकिन रोहित की बल्लेबाजी का किसी भी गेंदबाज के पास कोई जवाब नहीं था। मैंने फिर उनसे कहा कि आपके पास एक और दोहरा शतक जड़ने का मौका है। भारतीय पारी के दौरान हुई दोनों बल्लेबाजों की बीच की बातचीत को राहुल ने सभी के साथ साझा किया और रोहित को टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के लिए प्रेरित भी किया लेकिन वह इस मौके से चुक गए और 43 गेंदों पर 118 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर आउट हो गए, जिसमे 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इंदौर में खेले गए इस मैच में रोहित ने केवल 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जो हाल ही में मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में बनाया था।