Create

श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 से अहम भारतीय खिलाड़ी बाहर

ईशान किशन (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई_
ईशान किशन (फोटो क्रेडिट - बीसीसीआई_

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से ईशान किशन (Ishan Kishan) बाहर हो गए हैं। कॉन्कशन के चलते वह बाहर हुए हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे मुकाबले के दौरान उनके सिर में गेंद लगी थी। हालांकि वह इसके बाद भी इस पारी में खेले थे। रविवार को उनको जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति समान्य होने के कारण उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन अंतिम मुकाबले में वह नहीं खेल पाएंगे।

ईशान किशन से पहले ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि भारतीय टीम में काफी खिलाड़ी मौजूद हैं। किशन ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 89 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। इस तेज पारी के बाद उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।

ईशान किशन के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम में संजू सैमसन बतौर कीपर खेलते हुए नज़र आएँगे। मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सीरीज पर पहले से ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पिछले मुकाबले में श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बार भी इन दोनों से उम्मीद की जा सकती है। अय्यर बेहतरीन फॉर्म में हैं। जडेजा को ऊपर भेजा गया है जिसका फायदा भी देखने को मिला है।

NEWS - Ishan Kishan ruled out of 3rd T20I.More details here - bcci.tv/articles/2022/… @Paytm #INDvSL https://t.co/CN1a2GVLQa

धर्मशाला में शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 5 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 186 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम रविवार को होने वाले अंतिम मैच में अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment