INDvSL: अपने 50वें अंतर्राष्ट्रीय शतक के बारे में कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के आखिरी दिन शानदार शतक लगाया। उन्होंने 119 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान कोहली के टेस्ट करियर का ये 18वां शतक है, जबकि कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 50 शतक दर्ज हो गए हैं। इस नए रिकॉर्ड के बारे में उनका कहना है कि ये रिकॉर्ड उनके लिए महज आंकड़े हैं और वो इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि वो मैदान पर प्रदर्शन करने में विश्वास रखते हैं। मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि मैं 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना चुका हूं, ये सुनकर अच्छा लगता है। अभी मुझे और लंबा सफर तय करना है। अगर मैदान पर उतरकर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो उससे मुझे ज्यादा खुशी मिलेगी, बजाय इसके कि मैंने कितने शतक लगाए। उन्होंने कहा कि जब तक मैं खेलुंगा, मेरे खेलने का ध्येय यही रहेगा। कप्तान कोहली ने मैच के आखिरी लम्हो में शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की भी तारीफ की और कहा कि पूरी टीम ने मिलकर काफी बेहतरीन जज्बा दिखाया। उन्होंने कहा कि हम अपनी क्षमता पर विश्वास रखते हैं, अगर इस विकेट पर आप ध्यान से नहीं खेलेंगे तो आपको बहुत परेशानी होगी। कुल मिलाकर जिस तरह से हमने मैच में वापसी की और मैच खत्म हुआ उससे मैं काफी खुश हूं। गौरतलब है कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 32 और टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक जड़ चुके हैं। एकदिवसीय में उनसे आगे अब सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने 49 शतक जड़े थे। सचिन ने कुल मिलाकर 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए थे और विराट कोहली के 50 शतक हो गए हैं। विराट कोहली इस वक्त खेल के हर प्रारुप में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर इसी तरह वो खेलते रहे तो सचिन के रिकॉर्ड को भी वो तोड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अभी काफी लंबा सफर तय करना होगा और काफी ज्यादा क्रिकेट खेलनी होगी।