श्रीलंका (Sri Lanka) ने पिंक बॉल टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त होने तक पहली पारी में 6 विकेट पर 86 रन बनाए। निरोशन डिकवेला 13 और एम्बुलडेनिया बिना खाता खोले क्रीज पर है। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका की टीम अभी भारत से 166 रन पीछे है।
पहला सेशन
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मयंक अग्रवाल दुर्भाग्यशाली रहे। वह नो बॉल पर 4 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। वह 15 रन के निजी स्कोर पर एम्बुल्डेनिया की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह भारत का स्कोर 29/2 हो गया। हनुमा विहारी ने बेहतरीन शुरुआत की थी और अच्छे टच में भी दिख रहे थे लेकिन वह भी जयविक्रमा की गेंद पर 31 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। विराट कोहली ने भी एक बार फिर से निराश किया। वह भी अच्छी शुरुआत के बाद धनंजय की गेंद पर 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पहले सेशन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 93 रन था। ऋषभ पन्त 16 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।
दूसरा सेशन
चायकाल के बाद आते ही ऋषभ पन्त ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और तेज बल्लेबाजी की लेकिन वह 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया। इसके बाद जडेजा 4 और अश्विन 13 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन श्रेयस अय्यर ने स्पिन पिच पर तेज बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए फिफ्टी पूरी की। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन अय्यर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 90 का आंकड़ा पार कर लिया। अंतिम बल्लेबाज के रूप में वह आउट हुए। अय्यर ने 98 गेंद में 92 रन बनाए, इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह भारतीय टीम 252 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए एम्बुलडेनिया और जयविक्रमा ने 3-3 विकेट झटके।
तीसरा सेशन
जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम की पहली पारी में खराब शुरुआत रही। कुसल मेंडिस 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद लाहिरू थिरिमाने भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान करुणारत्ने भी नहीं टिक पाए और 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। लगातार विकेट गिरने के बीच एंजेलो मैथ्यूज ने क्रीज पर टिककर रन बनाने का प्रयास किया। कुछ हद तक वह सफल भी रहे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनको 43 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। वह छठे विकेट के रूप में आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 86 रन था। बुमराह ने 3 और शमी ने 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।